STORYMIRROR

गहरी से गहरी साइकोलॉजी जो हमारे पास होता वही देते हैं हम ऑटोमेटिकली भी लेते हैं आन्तरिक जगत का नव निर्माण सूखी व्यक्ति सुख ही देगा बीज से वृक्ष वृक्ष से बीज भी ऐसे लोग हैं वासी हैं हम भारत हम भी हँसते है रोते है उन यादो के सायों मे समय खोते हैं क्योंकि मुझे भारत से प्यार हैं सब एक परिवार हैं उनमे मैं भी एक हु हम सही और गल्त की कशमकश में कभी-कभी इंसानियत भूल जाते हैं। और हम खुद दूसरों से कहते फिरते हैं कि इंसानियत मर चुकी है।

Hindi हम ऑटोमेटिकली भी देते हैं Stories